सरगुजा

खराब सडक़ों को लेकर प्रदर्शन, महोत्सव से पहले निर्माण की मांग
13-Jan-2026 10:22 PM
खराब सडक़ों को लेकर प्रदर्शन, महोत्सव से पहले निर्माण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 जनवरी। मैनपाट एवं तातापानी महोत्सव से पूर्व जिले में खराब सडक़ों के निर्माण और उपयुक्त मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार को शहर के घड़ी चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन सामाजिक कार्यकर्ता  कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें काफ़ी संख्या में नागरिक हाथों में बैनर लेकर शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने जर्जर सडक़ों की तत्काल मरम्मत तथा बजट घोषणा के अनुरूप नई सडक़ों के शीघ्र निर्माण की मांग की।

 सामाजिक समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले कैलाश मिश्रा ने बताया   कि अंबिकापुर मुख्यालय सहित पूरे जिले में सडक़ों की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है, जिससे आमजन लंबे समय से परेशान हैं। बजट में जिन प्रमुख सडक़ों को डिवाइडर सहित फोरलेन बनाने की घोषणा की गई थी, उनके लिए न तो पर्याप्त वित्तीय प्रावधान किया गया और न ही कार्य प्रारंभ हुआ है। इससे जनता में आक्रोश व्याप्त है।

खराब कनेक्टिविटी के कारण जिले में व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और आवागमन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। पूर्व में बरसात समाप्त होने के बाद सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया था, किंतु आज तक शहर के मुख्य मार्ग देवीगंज रोड और सदर रोड को भी सुव्यवस्थित और सुगम नहीं बनाया जा सका है।

इसके अलावा बिलासपुर चौक से बिलासपुर मार्ग तथा अंबेडकर चौक से बनारस मार्ग पर डिवाइडर सहित सडक़ चौड़ीकरण का कोई ठोस प्रावधान न होने से नागरिकों में नाराजगी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक ओर लोग सडक़ों की बदहाली से रोजाना दुर्घटनाओं और जाम की समस्या झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महोत्सवों के आयोजन में बड़ी राशि खर्च की जा रही है।

प्रदर्शन के दौरान मांग की गई कि पहले बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए, ताकि जिले का समुचित विकास सुनिश्चित हो सके।  सडक़ों के अविलम्ब निर्माण की मांग को लेकर किए गए इस अनोखे प्रदर्शन में अनेक लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट