सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट, अम्बिकापुर के तत्वावधान में 14 जनवरी को प्रात: 11 बजे से भव्य पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महामाया पहाड़ी स्थित गणपति धाम परिसर में संपन्न होगा।
इस संबंध में ट्रस्ट के संयोजक एवं पार्षद जितेंद्र सोनी ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है, जो नई ऊर्जा, सकारात्मकता और उत्साह का संदेश देता है। इस अवसर पर पतंग उड़ाने की परंपरा समाज में आपसी सौहार्द, आनंद और उल्लास को बढ़ाने का माध्यम रही है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ उत्साही पतंगबाज प्रतियोगी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये नकद, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये नकद एवं तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये नकद रखा गया है। इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस महापर्व की मान्यता पर प्रकाश डालते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेष सिंह शैलू ने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक है।
पतंग उड़ाने के माध्यम से हम नई ऊँचाइयों को छूने, नकारात्मकता को पीछे छोडऩे और जीवन में उमंग एवं आशा का संचार करने का संदेश देते हैं। ट्रस्ट का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों को सकारात्मक गतिविधियों से जोडऩा है। उन्होंने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की।


