सरगुजा

बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
13-Jan-2026 10:20 PM
बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 जनवरी। जिला सरगुजा के थाना गांधीनगर पुलिस ने दोपहिया चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई करते हुए करीब 30 हजार रुपये की मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज होना बताया गया है।

थाना गांधीनगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनू एक्का, निवासी मुक्तिपारा, ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 जनवरी की रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी एनएस पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी-14-एमके-6934) घर के शटर के अंदर खड़ी कर दरवाजा बंद कर सो गए थे। तडक़े करीब 4 बजे आवाज सुनकर उठे तो देखा कि शटर खोलकर अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया है। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बाइक ले जाते हुए दिखाई दिया।

रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की गई।

जांच के दौरान आरोपी ननकेश्वर पोया केरता मानपुर थाना प्रतापपुर, हाल मुकाम सुभाषनगर थाना गांधीनगर, को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकार करते हुए मोटरसाइकिल अपने कब्जे से बरामद कराई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट