सरगुजा
निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर/लखनपुर, 13 जनवरी। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जुडवानी में गोचर भूमि पर एनजीओ संगवारी संस्था द्वारा कराए जा रहे अस्पताल निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं अंबिकापुर स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम जुडवानी की जिस भूमि पर अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है, वह शासकीय गोचर भूमि है, जिसका उपयोग वर्षों से गांव के मवेशियों के चारागाह के रूप में किया जाता रहा है। उक्त भूमि पर कब्जा किए जाने से गांव के मवेशियों के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी और ग्रामीणों को पशुपालन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि गोचर भूमि गांव की महत्वपूर्ण सामूहिक संपत्ति है, जिसे किसी भी संस्था या व्यक्ति को निर्माण के लिए नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि संगवारी संस्था द्वारा कराए जा रहे अस्पताल निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए तथा गोचर भूमि को पूर्ववत चारागाह के रूप में ही सुरक्षित रखा जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान गुणेश्वर सिंह, राजकुमारी, देवंती, देव कुमारी, सुशीला, शांति, धन कुमार, सुनीता सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


