सरगुजा

मेयर इन काउंसिल की बैठक में चौक-चौराहों की बदहाली पर महापौर नाराज, 26 जनवरी के पूर्व ठीक करने निर्देश
13-Jan-2026 12:21 PM
मेयर इन काउंसिल की बैठक में चौक-चौराहों की बदहाली पर महापौर नाराज, 26 जनवरी के पूर्व ठीक करने निर्देश

नगर निगम के नए भवन का 26 जनवरी को मुख्यमंत्री कर सकते हंै लोकार्पण- महापौर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

अंबिकापुर, 12 जनवरी। अंबिकापुर नगर निगम कार्यालय में सोमवार को आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहर के विकास, रखरखाव और आमदनी बढ़ाने से जुड़े कुल 16 एजेंडों पर विस्तार से विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मनीष सिंह ने निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से वाटर और सेनेटरी पार्क के निजीकरण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि निगम फूड जोन के संचालन में सक्षम नहीं हो पा रहा है, ऐसे में इसके लिए टेंडर आमंत्रित किया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव को सामान्य सभा में लाने पर सहमति बनी।

बैठक में छोटे उद्यानों से आमदनी नहीं होने का मुद्दा भी उठा। सुझाव दिया गया कि इन उद्यानों का संचालन स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाए। वहीं मंजूषा सहित चौक-चौराहों पर अव्यवस्थित रूप से सब्जी दुकानों के लगने पर चिंता जताई गई। कला केंद्र के सामने, लरंग साय चौक, मरीन ड्राइव सहित कई स्थानों पर डिवाइडर तोड़े जाने का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा।

महापौर ने गांधी चौक, अंबेडकर चौक और घड़ी चौक की बदहाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि 26 जनवरी से पहले सभी प्रमुख चौकों को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि चौकों पर बैनर-पोस्टर चिपकाए जाते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे। चौक-चौराहों से हाई मास्क लाइट के केबल पैनल चोरी होने और रवि त्रिपाठी चौक में तोडफ़ोड़ की घटनाओं का भी उल्लेख हुआ। इस पर महापौर ने जोन प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रत्येक चौक की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कचरा के ढेर के पास चेतावनी बोर्ड लगाने और जुर्माने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। सड़क किनारे ठेला, गुमटी और दुकानदारों द्वारा अपने बोर्ड सड़क तक लगाने पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पीजी कॉलेज स्टेडियम सहित शहर के विभिन्न सुलभ शौचालयों के बंद रहने और सफाई नहीं होने पर चिंता जताते हुए इनके संचालन की जिम्मेदारी स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया गया।

बैठक में स्वच्छता, पीडब्ल्यूडी और उद्यान के लिए आए एकमात्र टेंडर को री-टेंडर हेतु एक्सटेंशन देने पर सहमति बनी। सब्जी मंडी में 28 और कंपनी बाजार में 80 दुकानों को लेकर संभावित विवाद पर चर्चा हुई। पर्याप्त पंजीकृत भूमि होने पर 100 दुकानों के निर्माण और नीलामी का प्रस्ताव रखा गया।

अमृत मिशन के तहत पाइपलाइन विस्तार के बाद पानी आपूर्ति में असमानता पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि घुटरा पारा से मोमिनपुरा तक 3 से 12 घंटे तक पानी मिल रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में कम। इस पर सभी क्षेत्रों में समान जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मीटिंग हॉल निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि 88 लाख रुपए की स्वीकृति

महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि नगर निगम के नए भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है।मीटिंग हॉल निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि 88 लाख रुपए की स्वीकृति भी दी गई।संभवत: 26 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अंबिकापुर में ध्वजारोहण करेंगे। इसी दिन वह नगर निगम के नए भवन का भी लोकार्पण कर सकते है। जिसके बाद निगम कार्यालय नवीन भवन से ही संचालित होने लगेगा।


अन्य पोस्ट