सरगुजा
मनरेगा आंदोलन में गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 जनवरी। मनरेगा में प्रस्तावित बदलाव को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की गिरफ्तारी एवं विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सोमवार को अंबिकापुर के घड़ी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के
नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान मोदी-योगी का पुतला दहन कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
एनएसयूआई पदाधिकारियों ने बताया कि 11 जनवरी को कांग्रेस के 'मनरेगा बचाओ संघर्ष आंदोलनÓ के तहत देशभर में उपवास एवं प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान वाराणसी में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित संगठन के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन में शामिल थे।आरोप है कि वाराणसी प्रशासन ने बिना किसी ठोस कारण के दमनात्मक कार्रवाई करते हुए वरुण चौधरी को गिरफ्तार किया तथा कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया।
इस घटना के विरोध में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आह्वान पर जिला मुख्यालयों में पुतला दहन का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में अंबिकापुर में भी प्रदर्शन किया गया।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि संगठन भाजपा सरकार के इस तानाशाही और अलोकतांत्रिक रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलनों को दबाने की किसी भी कोशिश को एनएसयूआई बर्दाश्त नहीं करेगी। जब तक छात्रों और आम जनता के साथ हो रहे अन्याय समाप्त नहीं होंगे, तब तक संगठन का संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें आलोक सिंह, रजनीश सिंह, नीतीश चौरसिया, सतीश बारी, विकल झा, हिमांशु जायसवाल, शुभम जायसवाल, सीपू सिंह, अमित जायसवाल, आकाश यादव, राधे अग्रवाल, ऋषिकेश मिश्र, अंकित, अतुल यादव, आकाश अग्रहरि, अनमोल गोस्वामी, संजर नवाज, अभिषेक सोनी, लोलर सिंह, अभिनव पांडे, दीपेश धर, मौसीम, वैभव पांडे, रजत, भानु, अंशु, आयुष पांडे, अनमोल बारी, अभिनव काशी, राज ठाकुर, आलेख ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।


