सरगुजा

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में एसईसीएल शक्ति खेल महोत्सव
14-Dec-2025 9:45 PM
  एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में एसईसीएल शक्ति  खेल महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जरही,14 दिसंबर। श्रद्धा महिला मंडल, बिलासपुर के तत्वावधान में सुहानी महिला समिति, भटगांव क्षेत्र द्वारा 12-13 दिसम्बर को एसईसीएल शक्ति खेल महोत्सव का आयोजन मनोरंजन गृह परिसर में किया गया। इस शक्ति खेल महोत्सव का उद्घाटन एवं समापन सुहानी महिला समिति की  अध्यक्षा वैशाली बोबडे के मुख्य आतिथ्य तथा महाप्रबंधक दिलीप बोबडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस महोत्सव में क्षेत्र की लगभग 250 महिला कर्मचारियों एवं गृहणियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान कुल 17 एकल एवं टीम प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।

13 दिसंबर को संध्या काल में आयोजित समापन समारोह में 150 विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। क्षेत्र की नारी शक्ति के इस उत्साह पूर्ण भागीदारी से अभिभूत मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सभी को शुभकामनाएं दी तथा नारी सशक्तिकरण के प्रति एसईसीएल की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही भव्य आयोजन हेतु आयोजकों की प्रशंसा की।

इस दौरान सुहानी महिला समिति की अन्य सदस्याएं तथा क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट