सरगुजा

अभा कांग्रेस कमेटी के 10 सदस्य जांच समिति पहुंची परसोडी कला
09-Dec-2025 10:33 PM
अभा कांग्रेस कमेटी के 10 सदस्य  जांच समिति पहुंची परसोडी कला

आप का जांच दल पहुंचा, आंदोलन को दिया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 9 दिसंबर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत संचालित अमेरा खदान विस्तार लेकर आंदोलनकारी ग्रामीण और पुलिस के बीच हुई हिंसक घटना के बाद लगातार ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए लगभग 10 ग्रामीणों को जेल दाखिल किया गया था घटना जानकारी लगते हैं कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल आम आदमी प्रतिनिधिमंडल सहित अन्य सामाजसेवी ग्राम प्रभावित ग्राम पहुंच ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए हिंसक घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए।

ग्रामीणों के साथ हुई बर्बरता को लेकर निंदा करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से ग्रामीण से आंदोलन करने की अपील करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर कानूनी रूप से लड़ाई को लडऩे समर्थन दिया जा रहा है।  इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस  सिंहदेव के निर्देशन पर पूर्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल दूसरे दिन गांव पहुंची थी और ग्रामीणों से बात करते हुए प्रदेश स्तर तक रिपोर्ट भेजी गई थी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय की अध्यक्षता में 10 सदस्य जांच समिति गठित की गई। 9 दिसंबर दिन मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी  जारिता लैतफलांग के नेतृत्व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय जांच समिति ग्राम परसोडी कला पहुंची।

कांग्रेस के जांच सदस्यी समिति अमेरा खदान विस्तार का विरोध कर रहे ग्रामीण से 3 दिसंबर को हुए हिंसक घटना के संबंध में एक-एक ग्रामीण से बात की। जहां ग्रामीणों के द्वारा  एक-एक घटनाक्रम को बताया गया जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुरुष पुलिसकर्मियों के द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ मारपीट किया गया और रात लगभग 11 जेल दाखिल किया गया और लगातार ग्रामीण के खिलाफ झूठा एफआईआर भी किया जा रहा है। जब ग्रामीण इसकी शिकायत लेकर थाना सहित एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे तो उनकी सुनने को कोई तैयार नहीं है। जेल दाखिल हुए साथ महिला तीन पुरुष को सोमवार को शाम को जमानत पर छोड़ा गया। जेल से बाहर आई महिलाओं ने बताया कि किस प्रकार से पुलिस के द्वारा उनके साथ बर्बरता की गई। 10 सदस्य जाट समिति ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए आंदोलन रथ ग्रामीणों के साथ खड़ा होकर शांतिपूर्ण ढंग से कानूनी लड़ाई लडऩे की बात कही गई है।

आप केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशन पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला और मनोज दुबे के नेतृत्व में जांच समिति  ग्राम परसोडी कला पहुंची। 

अमेरा खदान विस्तार को लेकर 3 दिसंबर को हुई घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त किया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण जबरन उनकी जमीनों को छीना जा रहा है अमेरा खदान विस्तार को लेकर ग्रामीण अपनी 1 इंच भी जमीन नहीं देना चाहते हैं। वही आम आदमी पार्टी ने ग्रामीणों के साथ जो बर्बरता हुई है। आम आदमी पार्टी में उसकी घटना कि निंदा करते हुए सरकार से उन्होंने मांग किया है कि ग्रामीणों के ऊपर जो एफआईआर हुआ है उन्हें वापस लिए जाने की मांग करते हुए। ग्रामीणों के इस आंदोलन मेंआम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है।

जमानत पर जेल से बाहर आई आंदोलनकारी ग्रामीणों को माला पहनाकर किया स्वागत लड़ेंगे जीतेंगे के नारे से गूंजा गांव

मेरा खदान विस्तार को लेकर हंदशक घटना के बाद जेल गया आंदोलनकारी ग्रामीणों के जमानत पर बाहर आने के बाद कांग्रेसियों के द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया साथ ही लड़ेंगे जीतेंगे कि नारा से पूरा गांव गूंज उठा।


अन्य पोस्ट