सरगुजा

सेमरडीह पंचायत ने स्कूलों में की अभिनव पहल की शुरुआत
09-Dec-2025 10:32 PM
सेमरडीह पंचायत ने स्कूलों में की अभिनव पहल की शुरुआत

ग्राम सभा अनुरूप बनेंगे मध्यान्ह भोजन, शिक्षक ने बांटे गर्म कपड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा,9 दिसंबर। लुण्ड्रा विखं के ग्राम पंचायत सेमरडीह पंचायत भवन में शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) के मेनू पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों के पोषण को केंद्रित  रखते हुए उसी अनुरूप मेनू चार्ट तैयार किया गया,और निर्णय लिया गया कि ग्राम सभा द्वारा तैयार किए गए मेनू को पंचायत स्तर पर स्थित सभी सरकारी और प्राथमिक स्कूलों में समान रूप से लागू किया जाएगा, ताकि हर बच्चा पौष्टिक आहार से लाभान्वित हो सके। ऐसे प्रयासों से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा वही मानसिक विकास भी तेजी से बढ़ेगा।

स्वयं के व्यय से शिक्षक ने बांटे बच्चों को गर्म कपड़े

बैठक में ही शिक्षक शिवलाल राजवाड़े, प्राथमिक शाला चिरगापारा ने एक अनूठी व प्रेरणादायक पहल करते हुए स्वयं के व्यय से कड़ाके की ठंड से बचने सभी स्कुली   बच्चों को गर्म कपडे स्वेटर का वितरण किया। यह कदम न केवल बच्चों के प्रति उनकी गहरी संवेदना को दर्शाता है, बल्कि भावी पीढ़ी के प्रति उनकी जिम्मेदारी और समर्पण का भी परिचायक है तथा और अन्य शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा भी है और अपने आप में एक मिसाल भी । शिक्षक  के इस आत्मीय और नि:स्वार्थ योगदान को ग्राम पंचायत ने विशेष सम्मान के साथ स्वीकार करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें पंचायत भवन में आयोजित एक समारोह में डायरी और पेन देकर आदरपूर्वक सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में उप सरपंच अभिषेक पावले,भानु प्रताप पावले,पंचायत के सदस्य सुमित पैकरा,शंकर लोहार सहित शिक्षक गण अनूप कुमार एक्का, श्याम नाथ राम, देव साय खलखो, पूनम श्रीवास्तव, एडवर्ड एक्का, फिऱदौस एक्का, चंद्र मोहन, शिवलाल राजवाड़े और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

  गौरतलब है कि पूरे विकास खंड में सेमरडीह ग्राम पंचायत व शिक्षक की बच्चों को दिशा में की गई  इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है। इस प्रयास ने सामाजिक एकता, शिक्षक-समाज और पंचायत के बीच सहयोग की मिसाल पेश की है। ऐसे प्रेरणादायक उदाहरण से समझ सकते हैं कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि उससे भी बड़ा होता है उस बचपन की रक्षा करना, जिसमें एक पूरी समाज की जिम्मेदारी छिपी होती है। विदित हो कि ग्राम पंचायत सेमरडीह अपने समर्पित शिक्षकों और संवेदनशील लोगों के साथ, न केवल बच्चों के कल्याण के लिए बल्कि समाज के संपूर्ण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का प्रतिबद्धता दोहराते हुए संकल्प लिया हुआ है यह भी ज्ञात हो कि यहां की उप सरपंच की माता कृष्णा पावले बतौर जनपद अध्यक्ष पुरे लुण्ड्रा जनपद का नेतृत्व भी करती हैं।


अन्य पोस्ट