सरगुजा

एसआईआर को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक
25-Nov-2025 10:07 PM
एसआईआर को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक

प्रक्रिया में कठिनाइयों का मुद्दा उठाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 नवंबर। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग उपस्थित रहीं। बैठक में लोकसभा, विधानसभा, ब्लॉक स्तर के प्रभारी-सहप्रभारी तथा सांगठनिक ब्लॉकों और मंडलों के पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार की आवश्यकता है, लेकिन प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों को दूर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र भरने में मतदाताओं को प्रक्रिया संबंधी दिक्कतें सामने आ रही हैं और इसके लिए अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ चिन्हांकित लोगों के नाम मतदाता सूची में न जोडऩे की प्रक्रिया ‘‘अंदरूनी स्तर पर शुरू’’ हो गई है। उनका कहना था कि ‘‘एक राजनीतिक दल’’ के कार्यकर्ताओं को ‘‘नाम कटवाने’’ में ‘‘संरक्षण’’ दिया जा रहा है। यह आरोप उनके दावे के तौर पर दर्ज किए गए हैं।

सहप्रभारी जरीता लैतफलांग ने बताया कि सरगुजा संभाग के दौरे के दौरान धान खरीदी केंद्रों पर किसानों से चर्चा में कई किसानों ने गणना प्रपत्र अपने घर तक न पहुँचने और प्रक्रिया की जानकारी न होने की बात कही। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से ऐसे मतदाताओं की सहायता करने की अपील की।

समीक्षा के दौरान ब्लॉक स्तर के प्रभारियों से एसआईआर प्रक्रिया पर फीडबैक भी लिया गया।

वरिष्ठ नेताओं को सौंपे गए बूथ स्तर के दायित्व

जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने बताया कि पार्टी संगठन ने बूथ स्तर पर एसआईआर प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए सरगुजा जिले के प्रमुख नेताओं को संबंधित बूथों का दायित्व दिया है। इसके तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री अम्बिकापुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 128 का कार्य देखेंगे। इसी प्रकार पूर्व केबिनेट मंत्री  अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 195 का कार्य देखेंगे।

आदित्येश्वर शरण सिंहदेव केशवपुर में बूथ क्रमांक 28, पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की बूथ क्रमांक 46,  अजय अग्रवाल बूथ क्रमांक 156, जेपी श्रीवास्तव बूथ क्रमांक 87, शफी अहमद बूथ क्रमांक 111, द्वितेन्द्र मिश्रा बूथ क्रमांक 95, हेमंत सिन्हा बूथ क्रमांक 89 की जवाबदेही देखेंगे।

पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम लुंड्रा विधानसभा के बूथ क्रमांक 95 और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता बूथ क्रमांक 168 क पर एसआईआर का कार्य देखेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष  बालकृष्ण पाठक स्वयं अम्बिकापुर  विधानसभा के बूथ क्रमांक 119 का काम देखेंगे।

14 दिसंबर को दिल्ली में रैली

टी.एस. सिंहदेव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ चरणबद्ध आंदोलन के तहत 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली आयोजित करेगी।

इस दौरान देशभर से मतदाताओं के हस्ताक्षरयुक्त मांगपत्र एकत्र कर राष्ट्रपति को सौंपने की योजना है।


अन्य पोस्ट