सरगुजा

मैनपाट में एसआईआर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, त्रुटि रहित डिजिटलाइजेशन के निर्देश
28-Nov-2025 8:49 PM
मैनपाट में एसआईआर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, त्रुटि रहित डिजिटलाइजेशन के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर ने आज मैनपाट विकासखण्ड के सपनादर, कुनिया और कुदारीडीह ग्राम में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR 2026) कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए बीएलओ एवं क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता की फोटो केवल तभी ली जाए जब पहचान फोटो के आधार पर सुनिश्चित नहीं हो पा रही हो, अन्यथा फोटो लेना अनिवार्य नहीं है। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची के शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि अनुपस्थित, पलायन कर चुके तथा मृत्यु हो चुके मतदाताओं की सटीक पहचान कर उनकी प्रविष्टियों को नियमानुसार अद्यतन किया जाए, ताकि मतदाता सूची पूर्णत: त्रुटिरहित तैयार किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि पात्र नए मतदाताओं को जोडऩे और अपात्र प्रविष्टियों को हटाने का कार्य गंभीरता और पारदर्शिता से किया जाए।

कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को लक्षित समयावधि में पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने तथा प्रत्येक घर-घर सत्यापन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्री रामसिंह ठाकुर, जनपद सीईओ कुबेर सिंह, तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट