सरगुजा

आदिवासी महापर्व में 40 ग्राम पंचायतों के लोग हुए शामिल
28-Nov-2025 8:52 PM
आदिवासी महापर्व में 40 ग्राम पंचायतों के लोग हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 28 नवंबर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चोड़ेया के आश्रित ग्राम फेलपुर में आदिवासी समुदाय द्वारा आदिवासी महापर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग 40 ग्राम पंचायतों से आए लोगों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए और आदिवासी संस्कृति से जुड़े रहन-सहन, खान-पान तथा अन्य परंपराओं को परिचित कराने हेतु विभिन्न स्टॉल लगाई गईं। आयोजकों ने बताया कि इस महापर्व का उद्देश्य नई पीढ़ी को आदिवासी समाज की मूल परंपराओं से जोडऩा और उनके संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

समुदाय द्वारा यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर पारंपरिक संस्कृति के प्रति अपनी सहभागिता दर्ज कराई।


अन्य पोस्ट