सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,25 नवंबर। अंबिकापुर नगर के रिंग रोड स्थित खरसिया नाका में सोमवार की रात बिरयानी खाने पहुंचे युवक पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट से युवक को गंभीर चोटें आई हैं। युवक के सिर पर हमलावरों ने कई वार वार किया, जिसके कारण युवक अचेत होकर जमीन पर गिर गया। युवक को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खरसिया नाका स्थित जमजम होटल में दर्रीपारा निवासी युवक आदर्श साहू बीती रात बिरयानी खाने पहुंचा था। वहां आधा दर्जन से अधिक युवक पहुंचे, जिनमें से कुछ का आदर्श साहू से पुराना विवाद था। विवाद को लेकर युवकों ने आदर्श साहू पर जानलेवा हमला कर दिया। युवकों ने होटल के बाहर निकालकर आदर्श साहू को सडक़ पर गिराकर बेदम पीटा और उसके सिर पर किसी नुकीली चीज से कई बार वार किया।
हमलावरों को भाग जाने के बाद घायल को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुट गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन मंगलवार को थाने पहुंचे। फिलहाल हमलावर पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।


