सरगुजा

महापौर ने आकांक्षीय शौचालय का किया लोकार्पण
19-Nov-2025 8:31 PM
महापौर ने आकांक्षीय शौचालय का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 नवंबर। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत नवनिर्मित आकांक्षीय शौचालय का लोकार्पण महापौर एवं सभापति द्वारा किया गया।पुराना बस स्टैंड परिसर में 28.00 लाख की लागत से स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत 10 सीटर सर्व सुविधा युक्त निर्मित किया गया है, इस शौचालय में पुरुष एवं महिला हेतु पृथक पृथक शौचालय,मूत्रालय एवं स्नानागार की सुविधा है, साथ ही दिव्यांगजन एवं बच्चो हेतु सुविधायुक्त शौचालय निर्मित किया गया है।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्यगण मनीष सिंह, सुशांत घोष,जितेंद्र सोनी,ममता तिवारी,अनिता रविन्द्र गुप्त भारती,श्वेता गुप्ता,विपिन पाण्डेय,रविकांत उरांव, शशिकांत जायसवाल,प्रियंका गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट