सरगुजा

पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 21-22 को
19-Nov-2025 8:30 PM
पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 21-22 को

अंबिकापुर, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी क्षेत्र में स्थित सरगुजा जिले के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के भूगोल स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध केंद्र द्वारा 21 एवं 22 नवंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार- भारत में प्रादेशिक विकास- मुद्दे और चुनौतियां, विषय पर आयोजित है।राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र 21 नवंबर को पूर्वाह्न 11 से प्रारंभ होगी ।

इस सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेंद्र लकपाले, कुलपति, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर, विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर सुरेश चंद्र राय दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ. विशंभर प्रसाद सती प्रोफेसर भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग, मिजोरम केंद्रीय विश्वविद्यालय आइजोल, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जे पी शिवहरे पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भूगोल परिषद तथा प्रो डीडी कश्यप वर्तमान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भूगोल परिषद की उपस्थिति में होगा।

इस संगोष्ठी का उद्देश्य प्राध्यापकों, शोध छात्रों एवं विषय विशेषज्ञों के मध्य अकादमिक संवाद स्थापित करना तथा नवीन शोध प्रवृत्तियों का आदान-प्रदान करना है। इस राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ राज्य के भूगोल के प्राध्यापकों, शोध छात्रों के साथ-साथ मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य पूर्व के राज्यों के प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। महाविद्यालय स्वशासी योजना अंतर्गत अकादमिक उन्नयन के लिए महाविद्यालय निरंतर संगोष्ठी एवं कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में एक तकनीकी सत्र में 35 वर्ष से कम उम्र के भूगोल नेताओं के शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण होगा।

 जिसमें यंग ज्योग्राफर अवार्ड के नाम से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ राज्य भूगोल परिषद की ओर से नकद राशि एवं सम्मान पत्र भी प्रदान किया जाना है।


अन्य पोस्ट