सरगुजा
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 19 नवंबर। सरगुजा कलेक्टर को बुधवार को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रपति के सरगुजा प्रवास के दौरान पंडोनगर स्थित राष्ट्रपति भवन को भी शामिल किया जाए, ताकि पंडो जनजाति से संबंधित क्षेत्रों में विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और सडक़ सुविधाओं को लेकर आवश्यक ध्यान आकर्षित हो सके।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पंडो जनजाति को पूर्व में ‘राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र’ के रूप में सम्मानित किया गया था। ज्ञापन के समर्थन में पंडो समाज के सदस्य बसंत पंडो—जिन्हें 73 वर्ष पूर्व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने गोद में लेकर दत्तक पुत्र घोषित किया था—तथा पंडोनगर की सरपंच बसंती और समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने भी समर्थन व्यक्त किया है।
प्रतिनिधि मंडल ने यह भी कहा कि पिछले दिनों एमजी रोड के निर्माण कार्य में हुई प्रगति से नागरिकों को सुविधा हुई है और यदि राष्ट्रपति का दौरा पंडोनगर तक निर्धारित होता है तो सरगुजा और सूरजपुर जिले के निवासियों को लाभ मिल सकता है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान आलोक सिंह, अमित तिवारी, सौरभ फिलिप, पार्षद शुभम जायसवाल, पूर्व पार्षद सतीश बारी, यूथ इंटक प्रदेश अध्यक्ष आशीष शील, शिवांशु, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


