सरगुजा

सांसद चिंतामणि महाराज ने छात्राओं को वितरित की साइकिल
19-Nov-2025 3:52 PM
सांसद चिंतामणि महाराज ने छात्राओं को वितरित की साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,19 नवंबर। सेजेस ब्रम्हपारा अम्बिकापुर में सरगुजा के सांसद चिंतामणी महाराज ने सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत विद्यालय के 9वीं कक्षा में पढऩे वाली 16 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।

सांसद के  विद्यालय पहुँचने पर विद्यार्थियों ने प्रवेश द्वार पर उनका माथे पर तिलक लगा कर, पुष्प वर्षा कर आरती द्वारा स्वागत किया। प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तालियों की करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। माता सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

 प्राचार्य द्वारा सांसद , पार्षद  राहुल त्रिपाठी, एसएमडीसी  अध्यक्ष उमेश अग्रवाल व उपाध्यक्ष किंजलक किशोर पाण्डेय का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।  सांसद ने उद्बोधन में शिक्षा के साथ संस्कारों पर ध्यान देने हेतु विशेष जोर दिया। समाज में आने वाली तमाम विकृतियों की वजह संस्कारों में कमी को भी बताया व उनके द्वारा शिक्षकों व पालकों द्वारा संस्कारों पर विशेष ध्यान देने हेतु आग्रह किया गया।

 सांसद के प्रथम आगमन पर विद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया व संस्था के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आग्रह किया गया जिसमें क्रीडांगन हेतु स्थल आबंटन, शेड निर्माण, साइकिल स्टैंड निर्माण के साथ ही साथ संस्था में वाटर कूलर, ए सी फोटो कॉपी मशीन, प्रिंटर, स्मार्ट बोर्ड इत्यादि सामाग्रियों की मांग की गई। संस्था में प्राचार्य लक्ष्मी सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संसद के द्वारा संस्था के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां को प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को  प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट