सरगुजा

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा सरगुजा में जश्न, पटाखे फोडक़र मनाई खुशी
14-Nov-2025 11:04 PM
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा सरगुजा में जश्न, पटाखे फोडक़र मनाई खुशी

कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी, जिलाध्यक्ष ने कहा विकास और सुशासन की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक व निर्णायक जीत पर आज भाजपा सरगुजा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक जश्न मनाया।

जैसे ही बिहार चुनाव के परिणाम घोषित हुए, कार्यकर्ता ‘नरेंद्र मोदी जि़ंदाबाद’, ‘भाजपा जि़ंदाबाद’ के नारे लगाते हुए उत्साहपूर्वक स्थानीय घड़ी चौक पहुंचे। वहां एनडीए की भारी बहुमत वाली जीत की खुशी में पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गईं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि बिहार के जनता जनार्दन ने जन-कल्याण और विकास की राजनीति पर फिर एक बार मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है, और बिहार की जनता ने इस विजयी यात्रा को और मज़बूती प्रदान की है। यह जीत हर भारतीय के विश्वास की जीत है। भाजपा और एनडीए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए लगातार विकासशील और सुशासनयुक्त भारत के निर्माण के लिए समर्पित रहेंगी।

कार्यक्रम में महापौर मंजूषा भगत, अनिल सिंह मेजर, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, अंबिकेश केसरी, विनोद हर्ष, मधुसूदन शुक्ला,  अरुणा सिंह, फुलेश्वरी सिंह, निलेश सिंह, विकास पांडे, निश्चल प्रताप सिंह, मनीष सिंह, रूपेश दुबे, विजय व्यापारी, सोमनाथ सिंह, मनोज कंसारी, कमलेश तिवारी, निरंजन राय, लेखराज अग्रवाल, विद्यानंद मिश्रा, उमेश अग्रवाल, राजबहादुर सिंह, अभिषेक शर्मा, जतिन परमार, विकास वर्मा, जितेंद्र सोनी, देव वर्मा, मनोज गुप्ता, अजय सोनी, अभिषेक सिंह, अजय सिंह, जतिन परमार, रामप्रवेश पांडे, सर्वेश तिवारी, विकास गुप्ता, शशि जायसवाल,

सिंधु सोनी, राहुल त्रिपाठी, दूधनाथ गोस्वामी , दीपक यादव, विपिन पांडे, रवि सिंह, रवि विश्वकर्मा, आतिश सिंह, किंजल पांडे, अनीश सिंह, अंशुल श्रीवास्तव, चंदन शुक्ला, सानू तिवारी, दीपू पांडे, प्रियंका चौबे, नीलम राजवाड़े, मधु चौदाहा, बबली नेताम सहित बड़ी संख्या में भाजपा सरगुजा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट