सरगुजा
अम्बिकापुर, 14 नवम्बर। शनिवार 15 नवम्बर को पूरे प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार सरगुजा जिले में राजमोहिनी देवी भवन ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओ. पी. चौधरी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज करेंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव,राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, महापौर नगर पालिक निगम अम्बिकापुर मंजुषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव शामिल होंगे।


