सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपाट, 14 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के हक, सुरक्षा, शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के प्रतीक इस विशेष दिन को मैनपाट में और भी सार्थक बना दिया तिब्बती धर्म गुरु सोनम जमसो लामा ने। विगत 6-7 वर्षों से लामा जी द्वारा मैनपाट ब्लॉक के ऊपरी क्षेत्र के स्कूली बच्चों को उपयोगी सामग्री उपहार स्वरूप वितरित करने की परंपरा इस वर्ष भी जारी रही।
इस अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत लगभग 115 शासकीय विद्यालयों के 4600 बच्चों को जूतों/चप्पलों का वितरण किया गया। बाल दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन पर बच्चों को उपयोगी वस्तुएँ प्रदान कर लामा जी ने बाल कल्याण की भावना को और अधिक प्रेरक बना दिया।
पिछले वर्ष बच्चों को सर्दी से बचाने हेतु स्वेटर वितरित किए गए थे। इस वर्ष भी लामा जी बच्चों की आवश्यकताओं को समझते हुए उनके लिए उपयोगी सामग्री लेकर पहुंचे।
वितरण कार्य में कुंचूंग सीरिग, ढूंढप चेपल, छिम्मीमेम, सोमो, थापके, झंजुप, गेजे, थापा सहित संकुल समन्वयक के. के. घोष,देवेंद्र पांडेय, अजय श्रीवास्तव,कमलेश सिंह तथा ऊपरी क्षेत्र के सभी सीएसी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
संकुल समन्वयक के. के. घोष ने बताया कि बाल दिवस के इस पावन अवसर पर लामा जी का यह प्रयास बच्चों के लिए एक यादगार उपहार साबित हुआ। उपहार पाकर बच्चे अत्यंत खुश नजर आए और उन्होंने हृदय से लामा जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
बाल दिवस सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी का स्मरण है।
लामा जी की प्रेरणा से समाज के अन्य लोग भी शासकीय विद्यालयों और बच्चों की बेहतरी हेतु आगे आएं।


