सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 नवंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम को बाल संरक्षण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बालकों, अभिभावकों व नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत 14 नवंबर (बाल दिवस) से 20 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जागरूकता सप्ताह अंतर्गत बाल दिवस के अवसर पर आज थाना लुंड्रा, थाना बतौली, थाना सीतापुर एवं चौकी रघुनाथपुर, चौकी कुन्नी के विभिन्न स्कूलों मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
थाना चौकी प्रभारियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई। शाला परिसर मे कबड्डी एवं अन्य खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
पुलिस एवं छात्र-छात्राओं के बीच की दूरी को कम करने एवं विश्वास बढ़ाने के लिए थाना चौकी का भ्रमण कराया गया।
छात्र-छात्राओं को थाना चौकी का भ्रमण कराकर पुलिस की प्रतिदिन की दिनचर्या एवं गतिविधियों से अवगत कराया गया। पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दी गई।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई, साथ ही पॉक्सो एक्ट के प्रावधान की जानकारी प्रदान करते हुए जे. जे. एक्ट एवं साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देकर ठगी की घटनाओं से बचने जागरूक किया गया।
छात्र-छात्राओं को समझाइश दी गई कि किसी भी अनजान व्यक्तियों से ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन न करें, अगर वित्तीय लेनदेन आवश्यक हो तो जांच परख कर ले, किसी भी प्रकार की ऑनलाइन गतिविधि से पूर्व ‘रुके सोचे एवं कार्यवाही करें ’ की मूलमंत्र से बच्चों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, दो पहिया वाहन मे तीन सवारी ना चलने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने की जानकारी दी गई।
बच्चों को उक्त जानकारी अपने माता पिता तक पहुंचाने हेतु जागरूक किया गया। बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताकर नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई। नशे से परिवार एवं समाज को होने वाले नुक्सान बताकर नशामुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाने प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान थाना चौकी प्रभारी, छेत्र के गणमान्य नागरिक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


