सरगुजा

गुलाब कॉलोनी में चला बुलडोजर
14-Nov-2025 11:26 AM
गुलाब कॉलोनी में चला बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 नवंबर। न्यायालय भवन निर्माण के लिए अंबिकापुर के गुलाब कॉलोनी में गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर चलवा 13 मकानों को तोडऩे में लगी हुई थी। ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 नवंबर। 

गौरतलब है कि गुलाब कॉलोनी में न्यायालय की नई बिल्डिंग बननी है, जिसके लिए राजस्व विभाग जेसीबी चलाकर न्यायालय भवन निर्माण के लिए जमीन खाली करा रहा है।

1982 में बने सरकारी मकान को खाली करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, जिसके बाद यह कारवाई हुई।

जिला न्यायालय के वकील भी इसी स्थान पर कोर्ट की नई बिल्डिंग बनाने की मांग को लेकर एक सप्ताह से कर हड़ताल पर थे।


अन्य पोस्ट