सरगुजा
जिला स्तर प्रतिभा खोज कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 नवम्बर। सरगुजा जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का समापन हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की 35 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 18 बालक वर्ग एवं 17 बालिका वर्ग की टीमें शामिल रहीं।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की पहचान कर उन्हें उच्च स्तरीय कोचिंग प्रदान करना है ताकि वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
संघ की चयन समिति द्वारा खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर बालक वर्ग की दो टीम एवं बालिका वर्ग की दो टीमों का चयन किया गया है, जिन्हें आगामी प्रशिक्षण शिविर में विशेष कोचिंग दी जाएगी।
प्रतियोगिता परिणाम बालिका वर्ग - प्रथम स्थान: मिक्स टीम ‘बी’ व द्वितीय स्थान: नवापारा उदारी बालक वर्ग प्रथम स्थान मिक्स टीम ‘ए’ व द्वितीय स्थान: मिक्स टीम ‘बी’ व्यक्तिगत पुरस्कार में महिला वर्ग बेस्ट ऑल राउंडर मधु गुप्ता बेस्ट रेडर, मोनिशा बाकल, बेस्ट कैचर दीपिका पुरुष वर्ग बेस्ट ऑल राउंडर अरविंद पर बेस्ट रेडर शेर सिंह बेस्ट कैचर रामाधार रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विश्व विजय सिंह तोमर अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ युवा आयोग व अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ सरगुजा, विकास पांडेय पार्षद, सोमनाथ सिंह, समाजसेवी गोल्डी बिहाड़े, अमितेश पांडेय सचिव जिला कबड्डी संघ सरगुजा, प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ सरगुजा, निशांत सिंह गोल्डी सह सचिव जिला कबड्डी संघ सरगुजा, राजेश प्रताप सिंह तकनीकी अधिकारी जिला कबड्डी संघ, गोल्डी छाबड़ा,शांनु कश्यप, अजय सिंह, अंजनी दुबे, रजत सिंह, सुनैना जायसवाल उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम आए खिलाडिय़ों को 10000 नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी मेडल दिया गया एवं द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को 7000 नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी मेडल प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि चयनित खिलाडिय़ों को आगामी प्रशिक्षण शिविर में विशेषज्ञ कोचों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक तैयार हो सकें।


