सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 नवंबर। अंबिकापुर में सर्व समाज ने अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है,बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने शहर में रैली निकाल अग्रसेन चौक में सभा किया। सर्व समाज ने 24 घंटे के भीतर अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं गिरफ्तार नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
.आरोप है कि अग्रवाल और सिंधी समाज के आराध्य भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना और जोहार पार्टी के नेता अमित बघेल ने 15 दिन पूर्व की थी, जिसके बाद से सिंधी और अग्रवाल समाज आक्रोशित है। सर्व समाज प्रदर्शन कर अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हैं।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष समाज संजय मित्तल ने कहा कि हमारे ईष्ट देवताओं के अपमान करने वाले अमित बघेल के विरुद्ध 10 दिनों पूर्व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
श्री मित्तल ने कहा कि हम शासन-प्रशासन से मांग करते है कि अमित बघेल के विरुद्ध रासूका के तहत उसकी गिरफ्तारी हो, नहीं तो आगे और भी बड़ा जन आंदोलन होगा। रविवार 9 नवंबर तक अमित बघेल की गिरफ्तारी नहीं होगी तो 10 नवंबर को पूरा छत्तीसगढ़ बंद रहेगा और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
आम सभा को अशोक लालवानी अध्यक्ष सिंधी समाज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सफी अहमद, अजय अग्रवाल सहित विभिन्न समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।


