सरगुजा

जिला स्तर तीन दिवसीय कबड्डी स्पर्धा शुरु
08-Nov-2025 10:15 PM
जिला स्तर तीन दिवसीय कबड्डी स्पर्धा शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 नवंबर। अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में पहली बार जिला स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ है, जिसमें मुख्य अतिथि लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज और महापौर मंजूषा भगत शामिल हुए।

ज्ञात हो कि सरगुजा जिले की मिट्टी में कबड्डी का जुनून हमेशा से रहा है, लेकिन खिलाडिय़ों को सही मंच नहीं मिल पाया है। खिलाड़ी गांव में मनोरंजन के लिए कबड्डी का खेल खेलते हैं।

कबड्डी में जिले के छुपे प्रतिभा को आगे लाने जिला कबड्डी संघ सरगुजा ने बीड़ा उठाया है। पहली बार अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतिभागिता हो रहा है इस कबड्डी प्रतिभागिता में 35 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें 18 बालक और 17 बालिका है।

प्रतियोगिता के बाद जिले के बेहतर चुने खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देने संघ ने तय किया है, ताकि खिलाडिय़ों को सही मंच मिल पाए। कबड्डी खेलने आए खिलाडिय़ों ने कहा कि कबड्डी के खेल में अवसर कम मिलते है,ऐसे आयोजन से खिलाडिय़ों को अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा।

 वहीं प्रबोध मिंज ने कहा कि कब्बडी संघ के गठन होने से संघ के माध्यम से ओपन टूनामेंट में कबड्डी के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। जिले में कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी होने के बाद भी अवसर नहीं मिलते थे संघ के माध्यम से खिलाडिय़ों को अवसर के रास्ते खुल जाएंगे।

जिला स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता में जिले भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की 35 टीमों ने हिस्सा लिया है। इन टीमों में 18 बालक वर्ग की टीम और 17 बालिका वर्ग की टीम ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता में आए खिलाडिय़ों के खेल को देखने के बाद संघ की सलेक्शन कमेटी बालक वर्ग की दो टीम और बालिका वर्ग की दो टीम का चयन करेगी।

इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्ग के लिए संघ के द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार की घोषणा भी की गई है। प्रथम 10000, द्वितीय 7000 तृतीय 5000 रुपए नगद की घोषणा की गई है। चयन के बाद ये टीम भविष्य में राज्य और राष्ट्र स्तरीय ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगी।संघ द्वारा चयनित खिलाडिय़ों को किसी भी बड़े टूर्नामेंट के पहले देश के उच्च स्तरीय कबड्ड़ी खेल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

कल सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसके बाद प्रतियोगिता का समापन होगा।


अन्य पोस्ट