सरगुजा

माउंट लिट्रा जी स्कूल में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर भव्य उत्सव
08-Nov-2025 10:14 PM
माउंट लिट्रा जी स्कूल में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर भव्य उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

अंबिकापुर, 8 नवंबर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल संजय नगर में सत्र 2025-26 के अंतर्गत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अवसर भारत माता के प्रति समर्पण, एकता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा।

प्रस्तुत वंदे मातरम् टेलीकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शब्दों ने सभी के मन में देशभक्ति की भावना को और प्रबल बना दिया और भारत माता के प्रति प्रेम, गर्व व कृतज्ञता की भावना को और भी प्रबल बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के उत्साहपूर्ण और प्रेरक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने वंदे मातरम् गीत के ऐतिहासिक महत्व और माँ भारती के प्रति सम्मान की भावना पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति उद्धरणों ने वातावरण को ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में वंदे मातरम्  गीत गाकर पूरा परिसर देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। विद्यार्थियों ने आकर्षक स्लोगन प्रस्तुति दी।

विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्या वर्षा अग्रवाल जी ने इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी, सृजनात्मकता और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि वंदे मातरम्  के 150 वर्ष केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भारत के गौरवशाली इतिहास, एकता और राष्ट्रप्रेम की अमर परंपरा का प्रतीक हैं। आयोजन को सफल बनाने में संध्या मैडम व उनके समूह का बहुत बड़ा योगदान रहा।


अन्य पोस्ट