सरगुजा

रतनपुर मां महामाया के प्रांगण में विशाल कलचुरी कलार सम्मेलन 9 को
08-Nov-2025 3:57 PM
रतनपुर मां महामाया के प्रांगण में विशाल कलचुरी कलार सम्मेलन 9 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 नवंबर। रविवार 9 नवंबर को बिलासपुर के रतनपुर में मां महामाया के प्रांगण में  विशाल कलचुरी कलार सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।

सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय कल्चुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा के श्याम लाल जायसवाल ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य हमारे संस्कृति हमारे समाज संगठन हमारी एकता को मजबूती प्रदान करना ताकि राजनीतिक दलों,प्रशासनिक विभागों में हमारे संगठन मजबूती के साथ सामने बन सके। अभी हम सब सभी लोग अच्छे से संगठित नही हैं और इसी कमी को दूर करने के लिए रविवार को 10.30 बजे से विशाल सामाजिक कार्यक्रम होने जा रहा है।

 

श्री जायसवाल ने अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंचकर अपनी सामाजिक, राजनीतिक,संस्कृतिक क्षेत्र में अपनी मजबूती बनाने के लिए समाज के प्रति अपना दायित्व का वजनदार तरीके से निर्वहन करें और एक अच्छा संदेश लोगों के बीच पहुंचे।

सरगुजा संभाग अंबिकापुर के आसपास की जितनी ब्लॉक एवं पंचायत हैं, सभी से व्यक्तिगत संपर्क छोटी-छोटी मीटिंग के माध्यम से संपर्क करके समाज के लोग से रतनपुर कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है।


अन्य पोस्ट