सरगुजा

लुण्ड्रा पीडीएस संचालकों की कार्यकारिणी गठित, मनीष बने अध्यक्ष
07-Nov-2025 9:52 PM
लुण्ड्रा पीडीएस संचालकों की कार्यकारिणी गठित,  मनीष बने अध्यक्ष

कहा संगठन को नई दिशा देने करेंगे काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा, 7 नवंबर। लुण्ड्रा विकासखंड के सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस दुकान संचालकों द्वारा जनपद मुख्यालय लुण्ड्रा के पंचायत भवन में एक बैठक आहुत कर नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें  सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनीष सोनी को चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष नित्यानंद गुप्ता,कोषाध्यक्ष सोनमती प्रजापति एवं सचिव पद के लिए गजाल प्रवीन को निर्विरोध चुना गया इनके द्वारा जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार करने कही गई है।

नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष सोनी ने कहा कि हमारी नई टीम पूरी ऊर्जा व निष्पक्षता के साथ जनहित में निरंतर रूप से काम करेगी तथा संगठन के उद्देश्यों को जनहित में और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का कार्य सबके सहयोग से करेंगे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि संगठन पारदर्शिता, जनसेवा और सदस्यों के हितों के प्रति समर्पित रहेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग और एकजुटता की अपील की इस अवसर पर लुण्ड्रा विकासखंड के सभी  पीडीएस  संचालक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट