सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 7 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रदेशभर में आयोजित हो रहे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज साक्षरता मिनी स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय लोक नृत्य (कर्मा) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री राजेश अग्रवाल के द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों से आए 13 लोक नृत्य दलों ने अपनी मनमोहक एवं ऊर्जावान प्रस्तुतियों से समूचे सभागार को लोक रंग में रंग दिया। पारंपरिक वेशभूषा, गीत-संगीत और ताल-लय से सजी इन प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया।
मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस रजत जयंती अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में लोक संस्कृति और जनभागीदारी का उत्सव मनाया जा रहा है। लखनपुर की यह प्रतियोगिता हमारे समृद्ध लोक नृत्य कर्मा परंपरा की जीवंत झलक है। आने वाले समय में सरगुजा की ये लोक कलाएं राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बनाएंगी। मंत्री ने सभी 13 लोक नृत्य दलों को प्रोत्साहित करते हुए प्रत्येक दल को 6000 रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीपरखार के नर्तक दल, द्वितीय स्थान तिरकेला के नर्तक दल, तृतीय स्थान बिनकरा के नर्तक दल आया। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन कर तीनों टीमों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं विधायक कमलभान सिंह ने कहा कि लोक नृत्य और लोकगीत हमारी संस्कृति की जड़ हैं। इ
न्हें संजोना, आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।वहीं मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, जनपद उपाध्यक्ष रामेश्वर राजवाड़े, एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश साहू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस लोक धरोहर को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखा जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष शशिकला सिंह, जनपद उपाध्यक्ष कममेश्वर राजवाड़े, मंत्री प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, , नीरज अग्रवाल,जनपद सदस्य रजनी सिंह, भज्जू सिंह, नीतू सिंह, सुदर्शन सिंह, लक्ष्मण साहू, नीरज अग्रवाल, सुरेश जायसवाल, कर्मेंद्र राजवाड़े, राजकुमारी सिंह, चंद्रिका यादव, महेश्वर राजवाड़े, जयराम राजवाड़े, अमित बारी, बुधन सिंह, गर्भना राजवाड़े, प्रभु सिंह, घरभरन राजवाड़े, सुदर्शन मानिकपुरी, गणेश्वरी राठिया, दिलबरो मरावी, मैनेजर सिंह, ,लीलावती, प्रकाश खलखो, अनिल गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता, मनीष वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के लोक कलाकारों, निर्णायक दल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल एवं यादगार बनाया।


