सरगुजा

हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर, एबीसी आईडी और आधार त्रुटियों से एनरोलमेंट ठप
06-Nov-2025 10:32 PM
हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर, एबीसी आईडी और आधार त्रुटियों से एनरोलमेंट ठप

 आजाद सेवा संघ ने की संत गहिरा गुरु विवि से 7 दिन की तिथि बढ़ाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 6 नवंबर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (सरगुजा संभाग) में नव प्रवेशित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के एनरोलमेंट की अंतिम तिथि (7 नवंबर ) नज़दीक आने के साथ ही छात्रों के बीच भारी अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। आवश्यक दस्तावेज़ों में तकनीकी और व्यक्तिगत त्रुटियों के कारण हजारों मेधावी छात्र अपना एनरोलमेंट फॉर्म जमा नहीं कर पा रहे हैं।

इस गंभीर शैक्षणिक संकट को देखते हुए, आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने विश्वविद्यालय के कुल सचिव को एक कड़ा पत्र लिखकर छात्र हित में एनरोलमेंट फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को तत्काल प्रभाव से कम से कम 7 दिनों के लिए विस्तारित करने की अंतिम चेतावनी के साथ पुरज़ोर मांग की है।

रचित मिश्रा ने अपने पत्र में उन वास्तविक एवं गंभीर कारणों को विस्तार से रेखांकित किया, जिनके चलते छात्र फॉर्म भरने से वंचित हो रहे हैं। बताया गया कि

एबीसी आईडी की जटिलता: नई शिक्षा नीति के तहत अनिवार्य करने से छात्रों को गंभीर तकनीकी त्रुटियों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर, नाम, जन्मतिथि, या लिंग जैसे विवरण आधार कार्ड से मेल नहीं खाने के कारण एबीसी आईडी जेनरेट नहीं हो पा रही है।

आधार सुधार में विलंब: छात्रों को अपना आधार कार्ड विवरण सुधारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आधार केंद्र पर लंबी प्रतीक्षा सूचियों के कारण इन त्रुटियों को ठीक कराने में सामान्यत: 5 से 7 कार्य दिवस का अनिवार्य समय लग रहा है।

ग्रामीण अंचलों में संकट गहराया

रचित मिश्रा ने विशेष रूप से जि़क्र किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र दोहरी मार झेल रहे हैं। इन इलाकों में चॉइस केंद्र की संख्या अत्यंत सीमित है, जिससे त्रुटि सुधार का कार्य अत्यधिक धीमी गति से हो रहा है और छात्रों को कई-कई किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ रही है। रचित मिश्रा ने कुल सचिव को चेताया कि यह केवल एक तकनीकी समस्या नहीं, बल्कि हजारों छात्रों के शैक्षणिक भविष्य का सवाल है।

आज़ाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने और तत्काल प्रभाव से तिथि विस्तार का आदेश जारी करने की अपील की है, ताकि सभी छात्र बिना किसी मानसिक तनाव के अपना एनरोलमेंट सुनिश्चित कर सकें।


अन्य पोस्ट