सरगुजा

यातायात-साइबर जागरूकता कार्यक्रम
06-Nov-2025 10:29 PM
यातायात-साइबर जागरूकता कार्यक्रम

अंबिकापुर,6 नवंबर। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन यातायात-साइबर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किये जा रहे हैं।

 पुलिस टीम द्वारा थाना गांधीनगर अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय एवं शासकीय प्रयास आवसीय विद्यालय, थाना मणीपुर अंतर्गत बकिरमा हायर सेकेंडरी स्कूल, थाना सीतापुर अंतर्गत केन मेमोरियल स्कूल, थाना बतौली के खड़धोवा साप्ताहिक बाजार एवं चौकी कुन्नी अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल में थाना/चौकी प्रभारियों एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा द्वारा नागरिकों को साइबर सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हुए नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए चालकों को दोपहिया वाहन चलाते समय वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया गया। साथ ही हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाने से दुर्घटना के दौरान होने वाली जनहानी पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने की जानकारी दी गई।

नशे में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस टीम द्वारा सख्ती से कार्रवाई किये जाने की समझाइश दी गई। नागरिकों को दोपहिया/चारपाहिया वाहनो से सडक़ यात्रा करने के दौरान गति सीमा का पालन करने की जानकारी दी गई, नागरिकों को नियंत्रित गति से वाहन चलाने और तेज रफ्तार से बचने का आग्रह किया गया।

 नागरिकों को यातायात संकेतों का महत्व बताकर सडक़ संकेतों का पालन करने की जानकारी दी गई, रेड सिग्नल जम्प नहीं करने की जानकारी दी गई, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने के साथ साथ तीन सवारी वाहन नहीं चलाने की अपील भी की गई।पुलिस टीम द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान लगभग 3000 से अधिक छात्र छात्राओं एवं नागरिकों को जागरूक किया गया है,यातायात जागरूकता का कार्यक्रम पुलिस टीम द्वारा प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट