सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 नवंबर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल अंबिकापुर के विद्यार्थियों ने गत 2 नवम्बर को आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम में अपने भावपूर्ण संगीतात्मक नाटक से सभी का दिल जीत लिया। यह कार्यक्रम कला केंद्र मैदान, अंबिकापुर में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में विद्यालय के कुल 21 विद्यार्थियों ने सहभागिता की और अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से दर्शकों व अतिथियों की वाह-वाहियाँ बटोरीं।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत संगीतात्मक नाटक का विषय था - ‘दीवाली पर क्यूँ ना आए पापा अबकी बार’, जिसमें पारिवारिक संवेदना, त्यौहार की भावना और सामाजिक संदेश का सुंदर संगम देखने को मिला।
प्रस्तुति के अंत में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ का गौरव गीत सामूहिक रूप से प्रस्तुत कर कार्यक्रम को राज्यभक्ति के रंग में रंग दिया।
छात्रों के मार्गदर्शन में विद्यालय के शिक्षक शशांक तिवारी,प्राची राय,रिया गुप्ता एवं जय किशन विश्वास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्या ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को इस उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


