सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 नवंबर। अंबिकापुर गांधीनगर पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों मे 03 खऱीददार आरोपी समेत 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 मोटरसायकल बरामद किया गया है। आरोपी राहुल विश्वकर्मा दोनों प्रकरणों का आरोपी है, आरोपी पूर्व मे भी कई चोरी के मामलो मे चालान किया जा चुका है, आरोपी आदतन अपराधी किस्म का युवक है।
पुलिस के मुताबिक पहले मामले में प्रार्थी डिहल राम टेकाम साकिन अमड़ी पारा चौकी बारियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर का थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी एक अक्टूबर को कपड़ा लेने विशाल मेगा मार्ट अपने दोपहिया वाहन हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी/15/सीएम/8418 से आया और अपने दोपहिया वाहन को विशाल मेगा मार्ट के पार्किंग मे खड़ा कर अंदर कपड़ा लेने चला गया था कि करीब 12.30 बजे वापस पार्किंग के बाहर आकर देखा तो गाड़ी अपने खड़े किये हुए स्थान पर नही था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरे मामले में प्रार्थिया नीतु सिदार सस्किन तुर्रापानी शिवमंदिर के पास थाना गांधीनगर कि दिनांक 23 अक्टूबर को थाना गांधीनगर आकर रिर्पोट दर्ज कराई कि प्रार्थिया 22 अक्टूबर के रात में अपनी एक्टीवा स्कूटी कमांक सीजी/ 15/ईई/ 7425 को घर के सामने आंगन में खड़ा की थी। प्रार्थिया भोर मे ंउठकर देखी कि प्रार्थिया का स्कूटी अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं थी कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया की स्कूटी को चोरी कर ले गया है प्रािर्थया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा दोनों मामलो मे प्रार्थियों का कथन लेख कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटरसायकल/स्कूटी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश मुखबिर सूचना पर आरोपी राहुल विश्वकर्मा को पकडक़र पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम राहुल विश्वकर्मा मध्यप्रदेश हाल मुकाम मठपारा थाना मणीपुर जिला सरगुजा का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने साथी दिलभदर यादव के साथ मिलकर विशाल मेगा मार्ट के पार्किंग मे से उक्त मोटरसायकल की चोरी कर चोरी के मोटर सायकलो को धमेन्द्र यादव उर्फ विक्कू, राजकुमार बड़ा एवं निरंजन मण्डल को बिक्री करना बताया गया है।
प्रकरण में आरोपीगणो की संख्या एक से अधिक होने एवं चोरी की समान को खरीदने से प्रकरण में धारा 3(5), 61 (2) बी.एन.एस. जोडक़र प्रकरण के अन्य आरोपियों दिलभदर यादव सुंदरपुर थाना मणीपुर, धमेन्द्र यादव उर्फ विक्कू यादव अंबिकापुर, राजकुमार बड़ा बलरामपुर, निरंजन मंडल डिगमा थाना गांधीनगर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई, जो सभी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।
आरोपी राहुल विश्वकर्मा से दोपहिया वाहन चोरी के अन्य मामले मे कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर मिशन अस्पताल के पास से हिरो स्पेलेण्डर चोरी करना, सुरजपुर कलेक्टर आफिस के पास से एनएक्सजी मोटरसायकल चोरी करना तथा तुर्रापानी शिवमंदिर के पास से स्कूटी चोरी करना बताया जो आरोपी द्वारा भिन्न भिन्न जगहों पर मोटरसायकल चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के कब्जे से कुल 4 मोटरसायकल कुल किमती मशरुका लगभग 02 लाख रुपये बरामद किया गया है, मामले मे आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।


