सरगुजा
बिलासपुर की राइज़ वन ग्रुप टीम बनी विजेता, जीता ढाई लाख का खिताब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था अनोखी सोच द्वारा आयोजित प्रदेश की सबसे बड़ी डांस प्रतियोगिता अनोखी सोच डांस कॉम्पिटिशन 2025 का ग्रैंड फिनाले बीती रात शानदार अंदाज़ में संपन्न हुआ। रंग, रोशनी और ताल से सजे इस फिनाले में सीनियर, जूनियर और ग्रुप डांस कैटेगरी के कुल 24 फाइनलिस्ट (8-8 प्रतिभागी) ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ग्रुप डांस राउंड, जिसमें बिलासपुर की प्रसिद्ध टीम राइज़ वन डांस ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया और 2,51,000 की इनामी राशि अपने नाम की। दूसरे स्थान पर रायगढ़ की जय माँ दुर्गा टीम रही, जिन्हें 75,000 रूपए का पुरस्कार मिला, जबकि तीसरा स्थान झारखंड के लोहरदग्गा की आरआरडी ग्रुप ने प्राप्त किया, जिन्हें 51,000 की राशि से सम्मानित किया गया।
वहीं सीनियर सिंगल डांस श्रेणी में प्रथम स्थान — दिग्विजय सिंह (वाराणसी) 1,00,000 राशि, द्वितीय स्थान धीरज थापा (मुंबई) - 51000 राशि एवं तृतीय स्थान सिद्धार्थ यादव ( अम्बिकापुर ) ने 21000 राशि ने जीता । जूनियर सिंगल डांस श्रेणी में प्रथम स्थान सूर्यांश दास, द्वितीय स्थान सिमरन सोनी एवं तृतीय स्थान — आरुषि यादव (बिलासपुर) रही । फिनाले के दौरान दुर्गा पूजन के अवसर पर आयोजित रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए — सभी विजेताओं को नगद राशि और आकर्षक उपहारों से पुरस्कृत किया गया, फ़ाइनल में जगह बनाने वाले शेष सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहनस्वरूप सांत्वना पुरस्कार और नकद राशि भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति मंजूषा भगत ( महापौर), शफ़ी अहमद, अनिल सिंह मेजर , संजय अमबस्ट, विनोद अग्रवाल, हरमिंदर सिंह टिन्नी, विनोद हर्ष, निश्चल प्रताप सिंह, जन्मेजय मिश्रा, विद्यानंद मिश्रा, विरेन्द्र चौरसिया, राजेश मलिक, विनय शर्मा, सरोज साहु, कमलेश तिवारी, मनोज कंसारी, नवीन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नितिन बंसल, अमित गोयल, रवि अग्रवाल, संजु अग्रवाल, लवी अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह भाटिया, ममता तिवारी, शशिकांत जायसवाल, रविकांत उरांव, विकास सोनी, नीलम राजवाड़े एवं प्रियंका चौबे अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में प्राची जिंदल, रमेश द्विवेदी, मो. शिफ़ते हसन, अंजनी कुमार पांडेय, डॉ. शलभ गुप्ता, रणविजय प्रताप सिंह, रिमशा श्रीवास्तव, पूजा सिंह, वंदना दत्ता, श्वेता सिन्हा, डॉ शबनम ख़ानम , विनायक पांडेय एवं रमिंदर कौर शामिल थे।


