सरगुजा

कार से 12 लाख का गांजा जब्त, 2 तस्कर पकड़ाए
04-Nov-2025 10:29 PM
कार से 12 लाख का गांजा जब्त, 2 तस्कर पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 नवंबर। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता सरगुजा की टीम ने 56.5 किलोग्राम गांजा के साथ ग्रैंड विटारा कार में गांजा तस्करी करते दो आरोपी को पकड़ा। जब्त गांजे का बाजार मूल्य 12 लाख रुपए है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि 3 नवंबर को शाम को थाना लखनपुर जिला सरगुजा के पुहपुटरा मार्ग पर गस्त के दौरान एक नई ग्रैंड विटारा कार को जब ओवरटेक कर आगे निकला गया तो कार के ड्राइवर की हड़बड़ाहट देख शक हुआ। शक के आधार पर कार को छेक कर रोका गया और जब ड्राइवर से पूछा गया कि क्यों हड़बड़ा रहे हो, तो ड्राइवर ने बताया कि कार में गांजा रखा हुआ है। कार में बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम जगत राम राजवाडे तथा अरविंद राजवाड़े बताया।

कार की तलाशी जब ली गई तो उडऩदस्ता की टीम हक्की-बक्की रह गई, पूरे कार में गांजा का पैकेट भरा हुआ था जब पैकेट को गिना गया तो कुल 54 पैकेट गांजा के थे.जिनका कुल वजन 56.559 किलोग्राम होना पाया गया।

मौके पर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 सी के तहत गिरफ्तार कर 4 नवंबर को विशेष न्यायाधीश नारकोटिक्स अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।

 आरोपी जगत राम राजवाड़े कोरजा नवापारा थाना लखनपुर जिला सरगुजा का रहने वाला है तथा दूसरा आरोपी अरविंद राजवाड़े भि_ी कला थाना मणिपुर जिला सरगुजा का रहने वाला है। जब्त गांजे का कुल बाजार मूल्य 12,00,000 रुपए है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि संभागीय आबकारी उडऩ दस्ता संभाग सरगुजा टीम की गांजा पकडऩे के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। रंजीत गुप्ता ने बताया कि इसके पूर्व पिछले साल मुकेश राम यादव को 40 किलो गांजा के साथ फोर्ड इको स्पोर्टस कार में पकड़ा गया था उक्त आरोपी मुकेश राम यादव को न्यायालय ने 14 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 1,00,000 के जुर्माने की सजा सुनाई थी।


अन्य पोस्ट