सरगुजा
कार में शराब की बोतल और चखना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 नवंबर। नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर शहर में सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित एक्सयूवी कार फेब्रिकेशन दुकान में जा घुसी। एक्सयूवी कार के अंदर शराब की बोतल और चखना पुलिस ने बरामद किया, साथ ही चालक और कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दुकान में काम करने वाले कर्मचारी बाल-बाल बच गए और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर 3 बजे रायपुर से अंबिकापुर आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी कार के चालक ने मवेशी को बचाने के चक्कर में कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित तेज रफ्तार एक्सयूवी कार लखनपुर शहर के जेएस फेब्रिकेशन दुकान में जा घुसी।
दुकान के बाहर का चैनल क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय दुकान के कर्मचारी दुकान के अंदर काम कर रहे थे, इसी कारण कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
सूचना के बाद लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक सहित एक्ससीवी कार को जब्त कर लखनपुर थाने ले गई है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं कार के अंदर शराब की बोतले चखना भी पुलिस ने बरामद किया है।
वहीं बताया जा रहा है कि कार चालक और अंदर बैठे लोग शराब के नशे में धुत थे। इस घटना से दुकान संचालक को लगभग 1 लाख रुपए की क्षति हुई है।


