सरगुजा

हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
01-Nov-2025 8:43 PM
हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 1 नवंबर। थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीच बचाव करने एवं सामने लड़ाई झगड़ा नहीं करने की बात बोलने पर आरोपी द्वारा नाराज होकर घटना कारित की गई थी।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक 30 अक्टूबर को प्रार्थी मुनेश्वर यादव गोरसीडबरा  ने थाना गांधीनगर आकर रिपार्ट दर्ज कराई कि 30 अक्टूबर को प्रार्थी अपने बाड़ी तरफ था, उसी समय प्रार्थी का चाचा गोपी यादव अपनी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। मौक़े पर प्रार्थी की माँ सोनमतिया बीच बचाव करते हुए सामने लड़ाई झगड़ा नहीं करने की बात बोली, जिस बात से चाचा गोपी यादव नाराज होकर प्रार्थी की माँ सोनमतिया को टांगी से सर में गंभीर चोट कर दिया, जिससे प्रार्थी की माँ मौक़े पर गिर गई, जिसे देखकर आस-पास की महिलाएं हो हल्ला किये और चाचा गोपी यादव मौक़े से फरार हो गया है। मौक़े पर प्रार्थी एवं अन्य द्वारा आहत को इलाज के लिए जिला अस्पताल अंबिकापुर लेकर आए हंै, और भर्ती कराकर इलाज करा रहे हंै।

आरोपी द्वारा प्रार्थी की माँ को हत्या करने की नीयत से टांगी से गंभीर चोट कारित कर हत्या का प्रयास किया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 109(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया।  मौक़े पर परिस्थिजन्य साक्ष्य एवं भौतिक साक्ष्य से आरोपी गोपी यादव के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी गोपी यादव की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की गई।

 आरोपी द्वारा अपना नाम गोपी यादव  बिशुनपुर खुर्द गोरसीडबरा थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर घायल करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया है।

आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट