सरगुजा
कवलगिरी प्रथम, ललाती द्वितीय स्थान पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,1 नवंबर। सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत रामगढ़ की पावन धरा पर स्थित नाट्यशाला सीता बेंगरा में ब्लॉक स्तरीय करमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपरा का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम में कुल आठ टीमों — भकुरमा, बकोई, भदवाही, उदयपुर, महेशपुर, नारायणपुर, कवलगिरी और ललाती — ने भाग लिया। सभी टीमों ने उत्कृष्ट लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल द्वारा कवलगिरी की टीम को प्रथम एवं ललाती की टीम को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजयी टीमों को आकर्षक शील्ड प्रदान की गई, साथ ही सभी प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह देव, मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह अखंड, विधायक सिंह, जनपद सदस्य मुन्ना सिंह, अर्जुन सिंह, सरपंच रामनगर प्रदीप सिंह मरकाम, उदयपुर सरपंच प्रताप सिंह पावले, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, दीपक सिंघल, विजय यादव, कमलेश जायसवाल, कल्पना भदौरिया सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट ढंग से किया गया और सभी ने करमा महोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजन की सराहना की।


