सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 अक्टूबर। सरगुजा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस, भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिले के समस्त थाना/चौकियो मे ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना छेत्र अंतर्गत एकता दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, आमजनों तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न की गई। थाना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल, कॉलेजों, सरकारी संस्थानों और संगठनों में ‘रन फॉर यूनिटी’, निबंध प्रतियोगिताएं और देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस टीम द्वारा इस दौरान छात्र छात्राओं एवं नागरिकों को साइबर अपराध से बचने के उपाय एवं साइबर सम्बन्धी शिकायतों के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई, नागरिकों को यातायात के नियमो का पालन करने की समझाइस दी गई, कार्यक्रम के जरिये राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं भाईचारे पर बल दिया गया।


