सरगुजा

राज्य स्तर शालेय खेल स्पर्धा: रायपुर जोन बना जनरल चैम्पियन
31-Oct-2025 10:11 PM
राज्य स्तर शालेय खेल स्पर्धा: रायपुर  जोन बना जनरल चैम्पियन

खेल संघर्ष, समर्पण और संयम सिखाता है- हरविन्दर सिंह टिन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 अक्टूबर। चार दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन आज अम्बिकापुर मल्टीपरपज खेल मैदान में हुआ। पांच संभागों से आए 685 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में रायपुर जोन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनरल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। बस्तर संभाग को ‘उत्कृष्ट अनुशासन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सभापति नगर पालिक निगम  हरविन्दर सिंह टिन्नी शामिल हुए, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनारायण यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद हर्ष, विकास पाण्डेय, एमआईसी सदस्य अनिता भारती शामिल हुई।

इस दौरान मुख्य अतिथि हरविन्दर सिंह टिन्नी ने कहा कि खेल सिर्फ जीत-हार नहीं सिखाता, बल्कि यह संघर्ष, समर्पण और संयम का प्रतीक है। अनुशासन ही एक खिलाड़ी की सबसे बड़ी ताकत है। जो जीवन में अनुशासित होता है, वही समाज और देश के लिए आदर्श बनता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है और खिलाडिय़ों को सुविधाएं प्रदान किए जाने से उनकी संख्या और प्रदर्शन दोनों में वृद्धि हुई है। उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एकता और अनुशासन ही खेल की आत्मा है।

अध्यक्ष देवनारायण यादव ने कहा कि सफलता का मूलमंत्र निरंतर मेहनत और समर्पण है। सरकार ग्रामीण अंचलों तक खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विनोद हर्ष ने कहा कि खेल हमें टीम भावना, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा सिखाता है।विकास पाण्डेय ने कहा कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास का माध्यम है और हार-जीत से परे हमें हमेशा आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। श्रीमती अनिता भारती ने कहा कि खिलाड़ी खेल को कैरियर के रूप में अपनाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश झा ने समापन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आयोजन में सहयोग करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्य खेल परिणाम में बैडमिंटन (14 वर्ष बालक वर्ग)-प्रथम बिलासपुर, द्वितीय सरगुजा, तृतीय रायपुर, बैडमिंटन (17 वर्ष बालक वर्ग)कृप्रथम रायपुर, द्वितीय बस्तर, तृतीय रायपुर, बैडमिंटन (19 वर्ष बालक वर्ग)-प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय रायपुर, बैडमिंटन (14 वर्ष बालिका वर्ग)-प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग, तृतीय बस्तर, बैडमिंटन (17 वर्ष बालिका आयु वर्ग)- प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग, तृतीय सरगुजा, बैडमिंटन (19 वर्ष बालिका वर्ग)कृ प्रथम दुर्ग, द्वितीय बस्तर, तृतीय सरगुजा , क्रिकेट (14 वर्ष बालक वर्ग)-प्रथम बिलासपुर, द्वितीय बस्तर, तृतीय सरगुजा,फुटबॉल (19 वर्ष बालिका वर्ग)-प्रथम बस्तर, द्वितीय सरगुजा, तृतीय रायपुर, बास्केटबॉल (17 वर्ष बालक वर्ग) प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग , तृतीय सरगुजा, बास्केटबॉल (19 वर्ष बालक वर्ग)- प्रथम दुर्ग,बास्केटबॉल (17 वर्ष बालिका वर्ग) कृ प्रथम रायपुर,बास्केटबॉल (19 वर्ष बालक वर्ग)-प्रथम सरगुजा, द्वितीय दुर्ग, तृतीय सरगुजा, बास्केटबॉल (17 वर्ष बालिका वर्ग) प्रथम रायपुर, द्वितीय सरगुजा, तृतीय बिलासपुर, बास्केटबॉल (19 वर्ष बालिका आयु वर्ग) प्रथम रायपुर, द्वितीय सरगुजा, तृतीय दुर्ग स्थान पर थे।

कार्यक्रम के सफल संचालन में संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक सर्वजीत पाठक, सहायक संचालक रविशंकर तिवारी, ए.पी.सी. सुनील तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी  विकास सिंह सहित अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

 


अन्य पोस्ट