सरगुजा
महापौर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
अम्बिकापुर, 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस, भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिले में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन मैदान से हुआ, जो गांधी स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस एकता दौड़ में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, आमजनों तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।
इस अवसर पर महापौर मंजूषा भगत, सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, जनप्रतिनिधिगण, सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, अमृतलाल ध्रुव, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लों, आरआई तृप्ति सिंह राजपूत सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिकगण शामिल हुए।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने ‘एकता ही शक्ति है’ के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। दौड़ में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया और एकता, समरसता व राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने समर्पण का परिचय दिया।
कार्यक्रम के अंत में गांधी स्टेडियम में उपस्थित जनसमूह को महापौर मंजूषा भगत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। अधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और भारत की एकता में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा ने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ केवल एक दौड़ नहीं बल्कि यह एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को जीवित रखने का प्रतीक है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने भारत की एकता, अखंडता और भाईचारे को सशक्त करने का प्रण लिया।


