सरगुजा
अंबिकापुर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ का पहरेदार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर को संरक्षित करने और प्रदेश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह का आयोजन 15 नवंबर को अंबिकापुर (सरगुजा) में होने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान की शुरुआत का मूल उद्देश्य समाज के उन गुमनाम और प्रसिद्ध नायकों को सामने लाना है, जिन्होंने शिक्षा, साहित्य, कला, पत्रकारिता, चिकित्सा, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, उद्योग, कृषि और खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान दिया है।
राजेंद्र जैन ने बताया- पिछले वर्षों में इस सम्मान समारोह ने कई ऐसे व्यक्तित्वों को सम्मानित किया है जिन्होंने अपनी मेहनत, त्याग और समर्पण से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। इस वजह से यह आयोजन अब केवल एक ‘पुरस्कार वितरण कार्यक्रम’ न होकर प्रदेश की प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गया है।


