सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 28 अक्टूबर। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान क्षेत्र भर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। सीतापुर शहर के नगर स्थित बाजारडांड आहारा तालाब एवं साई मंदिर स्थित शिवधारी तालाब शाहिद ग्रामीण क्षेत्रों में भी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
व्रती महिलाएं और पुरुष तालाबों के जल में खड़े होकर उगते सूर्य को अघ्र्य दे रहे थे। उन्होंने बांस की सूपलियों में ठेकुआ, फल और दीप जलाकर भगवान भास्कर से परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत के बाद व्रतियों ने सूर्योदय के साथ अघ्र्य देकर अपना व्रत पूर्ण किया।
इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और एक-दूसरे को छठ की बधाई दी। छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए नगर पंचायत और पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
प्रत्येक घाट पर नगर पंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी और पुलिस प्रशासन भी तैनात रहीं। पर्व के समापन पर व्रतियों ने प्रसाद का वितरण किया।
विगत तीन दिन से सीतापुर शहर में छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया । श्रद्धा भक्ति और भाव के साथ सूर्य देव और छठी माता की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने परिवार की सलामती के साथ ही सभी की खुशहाली की प्रार्थना की है।


