सरगुजा

दो आरक्षक निलंबित
27-Oct-2025 10:04 PM
दो आरक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षकों को निलंबित किया।

ज्ञात हो कि  केंद्रीय जेल अंबिकापुर में गत दिनों जिलाबदर घोषित अपराधी अंश पंडित को जेल परिसर के अंदर मोबाइल से आराम से बात करते हुए देखा गया था, जो कि प्रतिबंधित क्षेत्र में गंभीर सुरक्षा चूक मानी जा रही थी। वायरल हुए वीडियो के बाद अब पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।

मामले की जांच में पुलिस कर्मियों की लापरवाही उजागर होने पर दो आरक्षकों परवेज फिरदौसी और डॉक्टर सिंह सिदार को निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में अंश पंडित जेल के मुख्य गेट के पास मोबाइल पर बातचीत करता नजर आ रहा था। इस घटना के सामने आने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस दोनों की कार्यशैली पर सवाल उठे थे। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ड्यूटी में तैनात कर्मियों की सतर्कता में भारी चूक हुई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल ने कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट