सरगुजा

छठ पूजा के लिए श्रीराम घाट सज-धज कर तैयार
24-Oct-2025 11:09 PM
छठ पूजा के लिए श्रीराम घाट सज-धज कर तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,24 अक्टूबर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर रोड में अंबिकापुर से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत उदयपुर ढाब स्थित उत्तर वाहिनी घुनघुट्टा नदी के तट पर श्रीराम घाट छठ पूजा सेवा समिति के द्वारा छठ पूजा के आयोजन के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं। इस वर्ष घाट को और बढ़ाया गया तथा विशेष सजावट के साथ छठव्रती माता बहनों तथा भाइयों के लिए अनुकूल व्यवस्था की गई है।

समिति के संरक्षक तथा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि हमारे द्वारा पारंपरिक रूप से मंत्रोच्चार के बीच छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। यहां का पूरा माहौल भक्ति भाव से परिपूर्ण रहता है। समिति के द्वारा हवन के लिए लकड़ी, अर्घ्य के लिए दूध तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जाती है। दशहरा के समय से ही छठ पूजा की तैयारी यहां प्रारंभ हो जाती है।

समिति के अध्यक्ष आचार्य दिनेश मिश्रा ने बताया की उत्तर वाहिनी नदी को पुराणों के अनुसार पवित्र माना जाता है तथा यहां सूर्य देव को अर्घ्य देने से व्रती पुण्य के भागी बनते हैं।

कार्यक्रम की तैयारी में समिति के कोषाध्यक्ष दिगंबर यादव, उपाध्यक्ष विकास शुक्ला चंदन, सचिव भानु यादव,केवल यादव, कन्हैया, रामकुमार, शिवलोचन राजवाड़े, मुन्ना गुप्ता, रोहित मिंज, रोहित यादव, ओमप्रकाश दुबे, अनिल लकड़ा, विनय राज, कमलेश ,अमरेश, बुदेश, रामेश्वर, देवांसु, सोनू, अगस्त, देवकुमार, नरेंद्र,ऋषि दुबे,राजेश,पन्ना लाल, जितेन्द्र,बाना कुजुर, राजू, देव साय,आत्मा दास, नोहर दास, बबलू, देवचन्द्र, संतोष, ललन,मोहर लाल, सुरेश,मनि नाथ, गौतम, विनोद, धनेश्वर, रवि, पीताम्बर,राम केवल, भैया लाल, राजेश, शंकर, राजकुमार, बड़हा,प्रमोद,राम कुमार, मनोहर जगदेव बसिया, दिलदार, मीतराज, दिली, रामपहल, उदय दास, हीरालाल, चन्द्र शेखर,राजू राजवाड़े, मनीजर राजवाड़े जयप्रकाश,श्याम शंकर, विजयराज, संजय दास,देवनंदन तिर्की, संतोष पुजारी, रुद्रांश दुबे आदि सक्रिय हैं।


अन्य पोस्ट