सरगुजा

सरगुजा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
23-Oct-2025 9:10 PM
सरगुजा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

आदि कर्मयोगी नेशनल कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ को मिला बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड

लखनपुर, 23 अक्टूबर। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित आदि कर्मयोगी नेशनल कॉन्क्लेव कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के करकमलों से सरगुजा जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सरगुजा ए.सी. ट्राइबल अधिकारी श्री ललित शुक्ला को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर अवार्ड तथा छत्तीसगढ़ राज्य को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की ओर से लखनपुर निवासी मनीष वर्मा ने ब्लॉक मास्टर ट्रेनर के रूप में सहभागिता की। उन्होंने मंच पर जिला सरगुजा में आदिकर्मयोगी अभियान के अंतर्गत अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा वहां उपस्थित प्रबुद्ध जनों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए।

मनीष वर्मा की प्रस्तुति से प्रभावित होकर जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री विभु नायर ने स्वयं ताली बजाकर सरगुजा में जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान मनीष वर्मा को संयुक्त राष्ट्र के डिग्निटरीज से मुलाकात करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्होंने उन्हें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों रामगढ़ और मैनपाट आने का निमंत्रण दिया, जिस पर डिग्निटरीज ने अपने भारत प्रवास के दौरान वहाँ आने का आश्वासन दिया।

यह उपलब्धि सरगुजा जिला एवं समूचे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है, जिसने एक बार फिर राज्य की सशक्त कार्यसंस्कृति और जनभागीदारी को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया है।


अन्य पोस्ट