सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 18 अक्टूबर। थाना दरिमा पुलिस ने मतांतरण से जुड़े एक प्रकरण में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर ग्रामवासियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए मतांतरण कराने का आरोप है।
16 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम कुम्हरता गवरडांड निवासी झकल राम प्रजापति के घर पर ग्रामीणों को एकत्र कर मतांतरण कराने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि इस दौरान लोगों की आस्था को ठेस पहुँचाने वाली बातें कही गईं और मतांतरण करने से समस्याएँ व बीमारियाँ दूर होने का दावा किया गया।
सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामला थाने तक पहुंचा। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना दरिमा में अपराध दर्ज किया गया। इस प्रकरण में छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्रय अधिनियम 1968 की धारा 4 सहित बी.एन.एस. की धाराओं 299 व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान आरोपियों के रूप में जयप्रकाश साव निवासी खरसिया रायगढ़, हाल मुकाम सीतापुर, अजित कुमार कुजूर निवासी मंगारी थाना सीतापुर, तथा झकल राम प्रजापति निवासी कुम्हरता गवरडांड़ थाना दरिमा की पहचान हुई। पूछताछ में आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले की विवेचना जारी है।




