सरगुजा

खाद्यान्न स्टॉक में लाखों का गबन, महिला गिरफ्तार
18-Oct-2025 9:51 AM
खाद्यान्न स्टॉक में लाखों का गबन, महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 अक्टूबर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की राशन दुकानों में खाद्यान्न स्टॉक में गबन के मामले में पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिव कुमार मिश्रा कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा अम्बिकापुर थाना अम्बिकापुर द्वारा 7 अक्टूबर  को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सहायक खाद्य अधिकारी अम्बिकापुर (ग्रामीण) की टीम ने जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति, घुटरापारा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों (दुकान क्रमांक 391001071, 391001029 और 391001054) की जांच की। भौतिक सत्यापन में सितम्बर 2022 से 31 मार्च 2024 तक की अवधि में लगभग 1631.29 क्विंटल चावल, 10.43 क्विंटल चीनी और 48.34 क्विंटल चना का अभाव पाया गया। इनकी कुल राशि लगभग 64.94 लाख रुपये आंकी गई।

प्रकरण की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 742/25 दर्ज किया गया है। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409, 120(बी) तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने घुटरापारा निवासी सुनीता पैकरा (29 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में पुष्टि हुई कि वह संबंधित समिति की उपाध्यक्ष रही है और गबन में उसकी भूमिका पाई गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी से स्टॉक रजिस्टर एवं समिति से संबंधित दस्तावेज की जानकारी मांगी गई, किंतु वह उपलब्ध नहीं करा सकी। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट