सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 अक्टूबर को धनतेरस एवं 20 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर खरीददारी हेतु शहर में आम जनता का भारी जनसमूह एकत्रित होने की संभावना है। इस दौरान शहर के प्रमुख व्यवसायिक मार्गों मे होने वाली यातायात जाम की समस्याओ को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा शहर में जाममुक्त यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये है, निर्देशों के परिपालन में चौक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। फिक्स पीकेट, आउटर पेट्रोलिंग, नाकाबन्दी सहित यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन बावत् यातायात व्यवस्था अंतर्गत निम्नानुसार मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित किया गया हैं।
देव होटल से महामाया चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा। अग्रसेन चौक से थाना चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा। ब्रम्ह मंदिर मोड़ से संगम चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा। थाना चौक से महामाया चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा। गुदरी चौक से संगम चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग स्थल:-गांधी चौंक से घड़ी चौंक की ओर आने वाली वाहनों का पार्किंग कलाकेन्द्र मैदान व सरस्वती शीशु मंदिर के बगल में रोड़ के दोनों तरफ पार्किंग रहेगी। ब्रम्ह मंदिर तिराहा की ओर से आने वाले सभी वाहन सत्तीपारा मार्ग का प्रयोग करते हुये कलाकेन्द्र मैदान में पार्किंग स्थल में पार्किंग रहेगी। सभी टू-व्हीलर वाहन निशांत मेडिकल के बगल में स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्किग करेंगे। अग्रसेन चौक व नया बस स्टैण्ड से पूनम लॉज चौक की ओर आने वाली गाड़ी पुराना बस स्टैण्ड में पार्किंग रहेगी।
गुदरी चौक से गुरूनानक चौंक की ओर आने वाली गाड़ी कोतवाली थाना के सामने रोड में दोनों तरफ पार्किंग रहेगी। रामानुजगंज से आने वाली गाड़ी पुलिस लाईन ग्राउण्ड (पेट्रोल पम्प के बगल में) व मल्टीपरपज स्कूल ग्राउण्ड में पार्किंग रहेगी।
अग्रसेन चौक से सदर रोड़ में आने वाली वाहन बरेज तलाब के बगल में पार्किंग रहेगी। सद्भावना चौक से आने वाली गाड़ी सुदामा होटल के बगल रोड़ पर दोनों साइड पार्किंग रहेगी।
भारी वाहनो, यात्री बसों हेतु परिवर्तित मार्ग / डायवर्सन व्यवस्था- मनेन्द्रगढ़ रोड़, बनारस रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, कन्या परिसर रोड़ होते हुये गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड़, बस स्टैण्ड होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जाएंगे। गढ़वा रोड़, प्रतापपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारतमाता चौक, बस स्टैण्ड की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जाएंगे। रायगढ़ रोड़, बिलासपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये भारतमाता चौक, लरंगसाय चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड, गंगापुर मोड़ की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जाएंगे। आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अम्बिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छूट रहेगा।


