सरगुजा

फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0: एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में साइकिल रैली
15-Oct-2025 10:50 PM
फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0: एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में साइकिल रैली

जरही/भटगांव,15 अक्टूबर। एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर के दिशा निर्देशन एवं महाप्रबंधक, भटगाँव क्षेत्र के मार्गदर्शन में  फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 के तहत एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र में 12 अक्टूबर को डीएवी पब्लिक स्कूल, भटगाँव के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं एसईसीएल के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई।

रैली डीएवी पब्लिक स्कूल, भटगाँव से प्रारंभ होकर 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए डीएवी स्कूल में समाप्त हुई। साइकिल रैली का नेतृत्व अमला अधिकारी (मा.सं.) राजकुमार शर्मा एवं प्रबंधक (मा.सं.) राहुल तारानी द्वारा किया गया।

इस रैली में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके साथ ही डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं के लिए अलग-अलग वर्ग में रन फॉर डीएवी मैराथन का आयोजन भी किया गया।  मैराथन का शुभारंभ माननीय अमला अधिकारी (मा.सं.) राजकुमार शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। सभी उत्साही प्रतिभागी इस अभियान के एंबेसडर प्रतीत हो रहे थे। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मौलिका मुखर्जी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं एसईसीएल के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट